Pages

Saturday, December 21, 2013

52) नहीं आशिक़ी से

(a long lost poem of mine. Found today in heap of old papers while cleaning house)

नहीं आशिक़ी से फ़ुर्सत है अब रूहे-आशिक़ को,
लगे है गर्त भी जन्नत, गुबारे-धुल नहीं पायेगी |

हो जान जिस्म से जुदा सो हो, गम न कर नादान,
मज़ा है जब माशूक़-ए-जुदाई क़ुबूल नहीं पायेगी |

हर वक़्त कुछ कर देने वालों में से था मैं,
मरने जाने पर रूह को तू मक़बूल नहीं पायेगी |

मेरी मोहब्बत का गुल तूने ठुकराया इसलिए,
क़ज़ा पर भी तू मेरे नाम से फूल नहीं पायेगी |

लिखता जा 'अमन' दिल तक, के इक दिन ख़ाक होना है,
कोई रखे न रखे याद, पर वो भूल नहीं पायेगी |

1 comment: