Pages

Wednesday, May 4, 2011

44) उनसे डरना क्या?

उनसे डरना क्या? क्या मौत से डर अपना?
वो कहे तो काट भेजूँ मैं ये सर अपना|

जिसे पता नहीं मोहब्बत किस दर्द को कहते हैं,
उसे समझाऊँ कैसे मैं हाल-ए-जिगर अपना?

दिया असर नहीं करता इस गरीब-खाने में,
बिना जले कब रौशन हुआ है घर अपना?

सारा ज़माना उसने अपने हक में कर लिया,
किस्सा-ए-जफा बयाँ किया ये किस क़दर अपना?

इतनी बदहवासी के देख भी न सका,
ठोकर खाता फिरता है कोई दर-बदर अपना|

भरी महफ़िल में कैसे तुझ पर ज़ाहिर करता मैं?
अंदर ही अंदर सीने में जो बना ग़दर अपना?

अदा से गलियों में गुज़रना क्या हुआ उनका?
हो गया दुनिया-जहान से ही गुज़र अपना|

तुमने सरे बाज़ार 'अमन' का नाम किया रुसवा|
पर आखें थीं कुछ और, कहता है नामबर अपना|

Meanings: हाल-ए-जिगर-situation of heart दीया-lamp गरीब-खाना-house of a poor
रौशन-enlightened हक-favor किस्सा-story जफ़ा-betrayal बयाँ-describe कदर-way
किस्सा-ए-......किया अपना-in what manner did she describe the story of infidelity?
बदहवासी-unconscious दर-बदर-door to door ज़ाहिर-express ग़दर-revolution
अदा-obsession दुनिया से गुज़ारना-to die सरे बाजार-in public
रुसवा-dishonor नामबर-messenger

No comments:

Post a Comment