
क्यों राह चलते मुझे देख, झुकी ये नज़र कहो?
खता तो वो की है, भला क्या जवाब दोगी तुम?
यकीन तेरी सफाई पर रहा नहीं, मगर कहो|
छोड़ न दे वो, बुरा ना मान जाए कहीं,
मांगूँ जो मोहब्बत में सिर्फ एक, बोसा अगर कहो|
मुद्दत से यार के पैगाम का इंतज़ार है,
क्या महबूब का खत लाये हो? नामबर कहो|
चाहता नहीं के इश्क-ऐ-इज़हार हो सरे आम,
इल्तिजा अजनबी, धीरे से, अपना नाम भर कहो|
जो नहीं है तेरे पास, किसी को क्या देगा सौगात 'अमन'?
ये बात किसी को सिवाए, दर्द-ओ-गम देकर कहो|
Meanings: नज़र-eyes खता-mistake यकीन-belief सफाई-clearification
बोसा-kiss मुद्दत-a long time पैगाम-message महबूब-beloved
नामबर-messenger इश्क-ए-इज़हार-expression of love
सरे आम-in public इल्तिजा-request अजनबी-stranger
सौगात-gift दर्द-ओ-गम-pain and sorrow सिवाय-except
No comments:
Post a Comment