Pages

Tuesday, December 8, 2009

16) मैं पागल नहीं हूँ (7th class)

जी करता है तो हँस लेता हूँ
जी करता है तो रो लेता हू
पर ये तो सभी करते हैं
फिर मैं तो तुमसे ज्यादा गम ढो लेता हूँ
यही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ.

कितनी ही बार तुमने मुश्किलें पायी हैं
तुम्हारी कोशिश तो और भी मुश्किलें लायी हैं
मैंने बताना चाह तो तुम्हारी ठोकरें खायी हैं
फिर भी अंत में पाया कि मैं ही सही हू
यही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ.

तुम सब कभी तो रूठे होगे
सच्चे भी होगे, झूठे भी होगे
अपने घरो को छोड़ा होगा
पड़ोसियों ने भी लुटे होगे
पर मुझे देखो, मैं तो वहीँ हूँ
येही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ.

तुमने अपने अस्तित्व पर पूरा भरोसा किया है
न उत्तर ही दिया, न प्रश्न ही खड़ा किया है
पर मैंने तो यहाँ तक पूछा है
क्या मैं कही हू??
येही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ.

(My family members used to call me "paagal" those days as I was a the youngest in the family, and thus lesser mature than everyone in the family. They all used to neglect my thoughts with plea that I was young and thus immature. Though they were right and used to say it in love. But it used to hurt me. Thus wrote this poem to express my anger in literature.)

No comments:

Post a Comment